“राम चरित मानस के वैदिक संदेश ” गोष्ठी संपन्न, रामचरितमानस सनातन का आधार है- आर्य रवि देव

Advertisement

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “रामचरितमानस का वैदिक संदेश ” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया I य़ह करोना काल से 672 वाँ वेबिनार था I
वैदिक विद्वान आर्य रवि देव ने कहा कि राम चरित मानस सनातन का आधार है यदि सब इसको स्वीकार कर ले तो पौराणिक व आर्य समाजी का भेद समाप्त हो जाएगा I उन्होंने कहा कि हम राम राज्य की बात करते हैं कि वहां सभी लोग सुखी हैं क्योंकि वहां व्यवस्था गुण के अनुसार हैं I आज लोग वेद मार्ग छोडकर वाम मार्ग अपना रहे हैं इसलिए कष्ट पा रहे हैं I वेदों के लुप्त होने से लोग पाखंड अन्धविश्वास में फंस कर दुःख पा रहे हैं I रामायण इतिहास है और मानस एक भक्ति काव्य है I अध्यक्षता करते हुए आर्य नेता राजेश मेहन्दीरता ने भी चौपाये सुनाकर आनन्दित किया I राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने संचालन करते हुए श्री राम के आदर्शों को जीवन में अपनाने पर बल दिया I प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया I गायिका प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, कौशल्या अरोड़ा, ललिता धवन, मधु खेड़ा, जनक अरोड़ा, सुधीर बंसल आदि के मधुर भजन हुए I

यह भी पढ़ें 👉  सिलिंडर गायब होने के मामले में हुआ बवाल पुलिस ने चार के खिलाफ की कार्रवाई

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement