स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी द्वारा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई
नैनीताल l स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी, चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) द्वारा आयोजित सामूहिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि के रूप में राजस्व उपनिरीक्षक बनचौरा क्षेत्र प्रशांत नौटियाल, राजस्व उपनिरीक्षक कोटधार क्षेत्र अंकित रावत, अध्यापक शांति शाह, दरमियान सिंह रावत ने रीबन काट कर किया।
सर्वप्रथम अतिथियों का आयोजकों द्वारा पुष्पगुछ देकर स्वागत किया, प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अतिथियों द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम- रोहित राणा, द्वितीय- सौरभ रतूड़ी, तृतीय- प्रीति नेगी को मेडल देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के संयोजक एवं स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी के संस्थापक – सुमित महंत द्वारा सभी प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि हमारा प्रयास है कि यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ने के साथ-साथ रोचक जानकारियां मिल सके, साथ ही सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व अतिथियों द्वारा कार्य की प्रशंसा की ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए इससे छात्रों का मनोबल बढता है, अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये, इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र-छात्रायें एवं स्थानिय गणमान्य लोग उपस्थित रहे I