पूरे कुमाऊं मंडल में राजकीय शिक्षक संघ के आवाहन पर पदोन्नति, स्थानांतरण व प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के लिए चॉक डाउन किया गया

नैनीताल l पूरे कुमाऊं मंडल में राजकीय शिक्षक संघ के आवाहन पर पदोन्नति, स्थानांतरण व प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के लिए चॉक डाउन किया गया। पूरे कुमाऊं मंडल के सभी विद्यालयों में शिक्षकों ने उपस्थिति के बाद शिक्षण कार्य और कार्यालय कार्य का बहिष्कार किया। जनपद पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में सभी माध्यमिक विद्यालयों में आज पठन पाठन कार्य बाधित रहा है। पिछले छः साल से शिक्षकों की पदोन्नति न होने कारण शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है, साथ ही सरकार द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति करने के बजाय प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली लेकर आने से शिक्षक समाज आंदोलनरत है। राजकीय शिक्षक संघ का यह आंदोलन प्रथम चरण में 18 अगस्त से 24 अगस्त तक विद्यालयों में चॉक डाउन के रूप में कार्य बहिष्कार रहेगा। इस अवसर पर मंडलीय अध्यक्ष डॉ गोकुल मर्तोलिया ने कहा कि जब तक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हो जाती संगठन आंदोलनरत रहेगा, कुमाऊं मंडल मंत्री रविशंकर गुसाई ने कहा कि पदोन्नति और स्थानांतरण शिक्षकों का अधिकार है, लगातार एक ही पद से शिक्षक सेवानिवृत्त हो जा रहे है, और प्रदेश के 99% विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन है शिक्षकों की पदोन्नति तक आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ गोकुल मर्तोलिया, मंत्री रविशंकर गुसाई, उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल, कृष्णा बिष्ट, संयुक्त मंत्री शिवराज बनकोटी, डॉ ममता जोशी पाठक, संगठन मंत्री प्रमोद मेहरा, कमला गुरुरानी, आय व्यय निरीक्षक हेमा पंत, कोषाध्यक्ष हरिवंश बिष्ट, प्रवक्ता वीरेंद्र सिजवाली समेत समस्त जनपद कार्यकारिणीयों के पदाधिकारियों ने आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l

Advertisement