बंजर जमी पर पौंध लगाकर हरियाली को बढ़ावा दे रहे

नैनीताल। प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल आकाश गंगवार के निर्देशन पर मनोरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा बंजर जमीन पर पौंध लगाकर हरियाली को बढ़ावा दे रहे हैं। महिला समूहों व जन प्रतिनिधियों के सहयोग से रेंज में खाली भूमि पर विभिन्न प्रजातियों के पौंध लगाए जा रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी मुकल शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत पहली नवरात्र से क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौंध रोपना शुरू कर दिया है। बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या व महिला समूह की पीआरपी शकुंतला नेगी ने की। जिनके साथ 25 समूहों की महिलाएं शामिल हैं। साथ क्षेत्र के।जन प्रतिनिधि व सरपंच अभियान का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खाली भूमि में पौंध रोपने के साथ लोगों को पौंधों को बचाने की शपथ भी दिलाई जा रही है। बताया कि क्षेत्र में कचनार, मकौल, तुषारू, दुधिला आदि प्रजातियों के एक हजार पौधों का रोपण किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के समस्त विकास खण्डों मे चलाये जा रहै स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े के छटे दिन को जनपद नैनीताल मैं 174 स्कर्निंग कैम्प आयोजित किये गये । जिनमे कुल 10636 लोगो की स्क्रिनिग की गई
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement