डी एस बी परिसर के आर्ट्स ऑडिटोरियम में विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय तथा बॉटनी डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम संपन्न हुआ

नैनीताल l डी एस बी परिसर के आर्ट्स ऑडिटोरियम में विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय तथा बॉटनी डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय तथा यू कॉस्ट द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस इन मॉडर्न ट्रेंड इन मेडिसिनल प्लांट के दूसरे दिन के प्रथम तकनीकी सत्र में पर्यावरण संस्थान कोसी अल्मोड़ा के साइंटिस्ट ई डॉ के एस कनवाल ने ऑनलाइन माध्यम से बताया कि औषधीय पौधों का प्रोपेगेशन तथा संरक्षण जरूरी है । डॉ कनवाल नए कहा कि मेडिसिनल प्लांट बदलते जलवायु परिवर्तन में इकोसिस्टम सर्विसेज को बेहतर करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि इकोलॉजिकल नीच मॉडलिंग की जानी जरूरी है ।उन्होंने बताया कि भारत में 2500 प्लांट की प्रजाति मेडिसिनल रूप में आयुर्वेद तथा होम्योपैथी सिस्टम में प्रयुक्त होते है । पर्यावरण संस्थान के ही वैज्ञानिक डी डॉ आशीष पांडे ने कहा कि औषधीय पौधे इकॉनमी का बड़ा आधार है । डॉ आशीष नए ग्लोबल टेंपोरल इवोल्यूशन ट्रेंड तथा हिमालई औषधीय पौधों की जानकारी भी दी ,उन्होंने कहा कि आज चीन में सबसे ज्यादा शोध औषधीय पौधों पर हो रहा है । भारत विश्व का सबसे बड़ा हर्बल चीफ एक्सपोर्टर है । द्वितीय दिवस के दूसरे दिन के द्वितीय सत्र में सचिन शर्मा देहरादून ,मनीषा जोशी नैनीताल ,शिला सिंह गंगटोक , नेहा दास ,मनीषा , चित्रा मौर्य , मयंक ,ने अपना प्रेजेंटेशन दिया । कार्यक्रम में निर्णायक प्रॉफ आशीष तिवारी ,प्रोफेसर सुषमा टम्टा ,प्रॉफ नीलू को शॉल उड़ाकर तथा उनका पोर्ट्रेट चित्र भेट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचयन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रोफेसर ललित तिवारी तथा डॉ हेम जोशी ने किया । प्रथम स्थान , द्वितीय तथा। तृतीय रही एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया तथा यू कॉस्ट के निर्देशन पर महिला प्रति भागों को भी नकद पुरस्कार एवं मेडल दिए गए । विजेताओं को विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी प्रूफ आशीष तिवारी , प्रॉफ सुषमा रमता , प्रॉफ नीलू नए सम्मानित किया का स्वागत किया तथा तथा दिन साइंस प्रोफेसर चित्रा पांडे नए सभी का धन्यवाद किया । नेशनल कॉन्फ्रेंस में डॉ नवीन पांडे ,डॉ प्रभा ,डॉ हर्ष , डॉ हिमानी , मनीषा पांडे ,शिवांगी ,पूजा गुप्ता , दिशा ,हिमानी ,वसुंधरा , आनंद , विशाल , सपना ,आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स कॉलेज में फूलदेई उत्सव की धूम
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement