प्रोफेसर यशपाल सिंह पांगती को उनकी 7वो पुण्य तिथि पर याद किया गया

नैनीताल l प्रोफेसर यशपाल सिंह पांगती को उनकी 7 वो पुण्य तिथि पर याद किया गया तथा प्रोफेसर यशपाल सिंह पांगती रिसर्च फाउंडेशन की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया । प्रॉफ पांगती 7 जुलाई 1944 को मुनस्यारी में पैदा हुए तथा 28 अगस्त 2018 को उनकी आत्मा ने शरीर को छोड़ दिया । प्रॉफ यशपाल सिंह पांगती एक विचारशील के साथ विद्यार्थी के लिए प्रेरणा है । वर्गीकरण शास्त्र के एक्सपर्ट तथा कुमाऊं के वैस्कुलर प्लांट के ज्ञाता रहे । उन्होंने 40 विद्यार्थी को पी एच डी कराई। आज उनकी पुण्यतिथि पर पूर्व सचिव भारत सरकार आई ए एस हम पांडे ,फीली ऑफ नेशनल अकादमी तथा पूर्व निदेशक एन बी आर आई डॉ डी के उप्रेती तथा शिक्षा शास्त्री डॉ अशोक कुमार पंत पिथौरागढ़ को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ यशपाल सिंह पांगती पुरस्कार से सम्मानित किया गया । अध्यक्ष डॉ बी एस कालाकोटी ने सभी का स्वागत किया तथा संचालन महासचिव प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । कार्य क्रम में प्रॉफ पांगती को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके कार्यों को प्रस्तुत किया गया । कार्य क्रम में फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज डॉ एस एस सामंत, प्रॉफ नीलू लोधी याल ,डॉ भावना पाठक गुजरात ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया । डॉ मीना पांडे पुणे ने सभी का धन्यवाद किया । हम पांडे ने प्रॉफ पांगती को नमन करते हुए कहा कि भारत मेगा डायवर्सिटी है यह पेड़ को बचाए तथा इस प्रकृति के संरक्षण में कार्य करे तथा सभी बायोडायवर्सिटी एक्ट का पालन करे । प्रकृति की तरफ योगदान प्रॉफ पांगती को श्रद्धांजलि होगी । फैलो ऑफ नेशनल अकादमी डॉ डी के उप्रेती ने कहा कि प्रॉफ पांगती समर्पित शिक्षक रहे । अपने डॉ वाई पी एस पांगती मेमोरियल लेक्चर में डॉ उप्रेती ने कहा कि लाईकन पर्यावरण प्रदूषण तथा क्लाइमेट चेंज के मॉनिटर है । ये बहुत छोटे है किन्तु बड़ा काम प्रकृति में करते है । डॉ उप्रेती ने कहा 2000 लाइकेन विश्व तो भारत में 2000 प्रजाति वही 500 औषधीय तो भारत में 160 प्रजाति औषधीय रूप में लाभ प्रद है ।
अपने संबोधन में शिक्षा शास्त्री डॉ अशोक कुमार पंत ने कहा कार्यक्रम में 90 प्रतिभागी रहे । कार्यक्रम में डॉ गीता तिवारी ,डॉ पैनी जोशी , डॉ हरीश रावत ,डॉ श्रीकर पंत ,डॉ के दर्शील ,डॉ दीप्ति नेगी ,डॉ सतीश गरकोटी ,डॉ गिरीश नेगी ,डॉ आशीष तिवारी , डॉ ललित मोहन उप्रेती ,डॉ अनिल जोशी , ब्रिज लाल ,चन्दना पांडे , ज्योति कांडपाल, डॉ मनीष त्रिपाठी ,डॉ नंदन मेहरा ,डॉ संतोष उपाध्याय , डॉ आई एस मेहता, डॉ पंकज साह , डॉ जी एस रौतेला, डॉ गिरीश जोशी ,प्रॉफ उमा मेलकानिया , डॉ एन एस बनकोटी डॉ रीमा मिश्रा, डॉ नवीन पांडे , डॉ गरिमा पाठक डॉ यादव ,डॉ प्रभा पंत ,श्री बी डी सुयाल , एम एस रावत ,डॉ बी ओली, डॉ मनीष त्रिपाठी ,डॉ सर्वेश सुयाल , डॉ हर्षित पंत आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement