कुमाऊं विश्वविधालय वानिकी विभाग के प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह लोधयाल को कृषि संकाय का संकायाध्यक्ष बनाया गया है

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय वानिकी विभाग के प्रोफेसर लक्ष्मण सिंह लोधयाल को कृषि संकाय का संकायाध्यक्ष बनाया गया है । प्रॉफ जीत राम से अवकाश ग्रहण के पश्चात ये नियुक्ति की गई है । प्रॉफ लोध याल के संकायाध्यक्ष बनने पर आज कूटा ने उनका अभिनंदन किया । कूटा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्रॉफ लोधयाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की । । डॉ लोधयाल पूर्व में वानिकी के विभागाध्यक्ष तथा पूर्व डी एस डबलू रह चुके है ।कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ,चीफ प्रॉक्टर प्रॉफ हरीश बिष्ट ,प्रॉफ मनोज आर्य ,डॉ नीलू ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ युगल जोशी ,डॉ संतोष कुमार ,डॉ अनिल बिष्ट ,डॉ दीपिका गोस्वामी ,डॉ अशोक कुमार ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।









