कुविवि में वाणिज्य के संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी को स्पर्श गंगा विशिष्ठ सेवा सम्मान सम्मानित
-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तथा उत्तराखंड के सीएम धामी ने किया पुरस्कृत
-जल संरक्षण, प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण तथा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए मिला सम्मान
नैनीताल।
कुमाऊं विवि के वाणिज्य विभाग में विभागाध्यक्ष तथा संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी को स्पर्श गंगा विशिष्ठ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। गुरुवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम हरिद्वार में आयोजित एक समारोह में उन्हें जल संरक्षण, प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण तथा अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिया।
बता दें कि प्रो. जोशी अपनी अकादमिक जिम्मेदारियों के साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्वों के लिए समाज में विशिष्ट पहचान रखते हैं। जल, जंगल और जमीन से जुड़े आंदोलनों को सपर्पित उनका जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है। प्रो. जोशी हिमालयन एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसायटी तथा शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया के माध्यम से समाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर जनजागरूकता फैलाने तथा कार्यों के निष्पादन में लगे रहते हैं। उनके द्वारा अपनी संस्था के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए स्पर्श गंगा शिक्षा श्री सम्मान की शुरुवात भी की गई है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष पांच शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र तथा 11 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड तथा पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रो. जोशी के कार्यों की सराहना की। इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी तथा कुलसचिव दिनेश चंद्रा समेत अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है।