प्रोफेसर नंद गोपाल साहू को सम्मानित किया गया

नैनीताल l डी एस बी परिसर में आज फेलो ऑफ नेशनल अकादमी, एफ एन ए बनने पर कुलपति प्रॉफ दिवान सिंह रावत तथा फेलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज, एफ एन ए एससी, नासी फैलो बनने पर प्रॉफ नंद गोपाल साहू को कुमाऊं विश्वविधालय परिवार की तरफ से शॉल उड़ाकर ,पुष्प गुच्छ भेंट तथा गणेश जी भेट कर सम्मानित किया गया । प्रॉफ रावत फेलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज ,फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री , सी चेम लन्दन तथा प्रॉफ साहू फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री लन्दन के साथ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की श्रेणी में शामिल हो चुके है ।इस अवसर पर प्रॉफ नीता बोरा शर्मा निदेशक डी एस बी परिसर ने सभी का स्वागत किया ।प्रॉफ शर्मा ने कहा कि ये बहुत गौरव का विषय है कि कुलपति जी एवं प्रॉफ साहू ने हमें ये अवसर दिया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ ललित तिवारी ने कुलपति तथा प्रॉफ साहू का सी वी प्रस्तुत किया तथा उनकी विषय पर उत्सुकता पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर प्रॉफ साहू ने कहा कि ये कार्य पूरी टीम का है जिसमें विभाग से लेकर शोधार्थी तथा विद्यार्थी शामिल रहे है । प्रॉफ दिवान रावत ने कहा कि शोधार्थी विषय की परंपरा के साथ समाज को भी अपना सहयोग तथा नए आविष्कार को जन्म देता है । शोध करना एक विशेष अनुभाग तथा ऊर्जावान बनाते है । इससे पूर्व प्रॉफ के एस वल्दिया ,प्रॉफ जे एस सिंह ,प्रॉफ एस पी सिंह एफ एन ए तथा एफ एन ए एससी बन चुके है जबकि प्रॉफ यशपाल सिंह पांगती नासी फैलो ,एफ एन ए एससी रह चुके है तथा प्रॉफ शेखर पाठक पदम श्री हो चुके है। विद्यार्थियों के लिए ये प्रेरणा का विषय है । कार्यक्रम भौतिकी सभागार में आयोजित हुआ तथा इस कार्यक्रम में प्रॉफ अतुल जोशी , डॉ संजय पंत ,डॉ अमित जोशी , डॉ आर की जोशी ,डॉ ज्योति जोशी ,डॉ सावित्री जंतवाल , डॉ एस एस बरगली ,डॉ एम सी जोशी , डॉ पूनम बिष्ट ,डॉ अनीता पांडे ,डॉ विनोद रावत ,डॉ हृदेश मिश्रा ,डॉ महेंद्र राणा ,विशाल बिष्ट ,डी एस बिष्ट , कुंदन ,अजय आदि सहित प्राध्यापक ,शोधार्थी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  एससी मोर्चा अध्यक्ष ने कोतवाली में दी नामजद तहरीर

Advertisement
Ad Ad