उत्तराखंड राज्य विश्व विद्यालय शिक्षक संघ तथा कूटा के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने नियमितीकरण का शासनादेश जारी होने पर मुख्य मंत्री जी तथा सरकार को धन्यवाद किया है

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विश्व विद्यालय शिक्षक संघ तथा कूटा के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने नियमितीकरण का शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री तथा सरकार को धन्यवाद किया है । प्रॉफ तिवारी ने कहा है कि लंबे समय से चली आ रही इस मांग पर सरकार ने रचनात्मक निर्णय लिया है । कूटा अध्यक्ष ने सरकार से आग्रह किया है कि इसकी कट ऑफ डेट 2024 _ 25 की जाय । प्रॉफ तिवारी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर कट ऑफ डेट बढ़ाने का आग्रह किया है । प्रॉफ तिवारी ने कहा है कि इस संदर्भ में गठित समिति इस संबंध में उचित निर्णय लेगी । कई लोगों को संविदा में कार्य करते हुए 15 से 16, वर्ष हो चुके है । यूटा अध्यक्ष प्रॉफ तिवारी ने उच्च शिक्षा के संविदा शिक्षकों का वेतन 57770 किए जाने की मांग को पुनः दोहराया है । कूटा एवं यूटा ने भवाली में सेनेटोरियम में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा गेठिया के अस्पताल को एडवांस सेंटर बनाने के सरकार के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है इससे पहाड़ के लोगों को स्वास्थ संबंधी सुविधा मिल सकेगी ।











