प्रो. चंद्रकला रावत को इग्नू संयोजक की जिम्मेदारी

नैनीताल। डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्रकला रावत को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नैनीताल शाखा की संयोजक नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदेश इग्नू की निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह की ओर से जारी किया गया है। प्रो. रावत ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। वह वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति की पीठासीन अधिकारी, केंद्रीय पुस्तकालय की अवैतनिक पुस्तकालयाध्यक्ष, सह-कुलानुशासक तथा मेरु के सॉफ्ट कॉम्पोनेंट इक्विटी एंड इंक्लूजिविटी सेल की संयोजक के रूप में भी दायित्व निभा रही हैं। उनकी नियुक्ति पर कुलपति प्रो. डीएस रावत, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शिरीष मौर्य, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. शशि पांडे और डॉ. पूजा जोशी समेत विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है।

Advertisement