बालिकाओं की समस्याओं पर चर्चा की गई

नैनीताल l राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख में महिला एवम् बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत “स्वस्थ बेटी, उज्जवल भविष्य थीम” पर सी.एच.सी. पदमपुरी की महिला चिकित्सक डॉ दीप्ति रावत द्वारा प्रजनन स्वास्थ्य, मासिक धर्म, एनीमिया, PCOD/PCOS एवं गर्भाशय केंसर आदि विषयों में जागरूक किया एवं बालिकाओं की समस्याओं पर चर्चा की गई। बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन, नन्दा गौरा योजना और बाल विवाह की जानकारी दी गयी। साथ ही असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण किया गया यू.सी.सी. के बारे में जानकारी दी, इस दौरान बाल विवाह रोकथाम की भी शपथ दिलाई। इस अवसर बाल विकास परियोजना अधिकारी नीता दीक्षित सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का निर्देश: प्रदेशभर के ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों में अलाव के साथ ही सभी रेन बसेरों में आवश्यक रजाई-कंबल आदि की पुख़्ता व्यवस्था हो
Ad
Advertisement