बीडी पांडे अस्पताल में सोमवार से मिलेगी प्राइवेट वार्ड की सुविधा
नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों को जल्द ही प्राइवेट वार्डो की सुविधा मिल जाएगी। जिसमें मरीजों से 400 रुपया प्रतिदिन का शुल्क लेकर प्राइवेट वार्डों की सविधा दी जाएगी। जिससे मरीजों को सुविधा मिलने के साथ हो अस्पताल प्रबंधन की आय बढ़ेगी।
बतादें कि बीडी पांडे अस्पताल में दिन प्रतिदिन मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। आक्सीजन प्लांट, आईसीयू, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन की सुविधा के बाद अब मरीजों के लिए अस्पताल में ही प्राइवेट वार्ड बनाये गए हैं। बीडी पाण्डे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि अस्पताल में अच्छे शौचालय के साथ छह प्राइवेट वार्ड तैयार किए गए हैं। बताया कि सोमवार से प्राइवेट वार्ड मरीजों के लिए खोल दिये जायेंगे। एक कमरे का प्रतिदिन का शुल्क चार सौ रुपये लिया जाएगा। बताया कि प्राइवेट वार्ड से मरीजों को सुविधा मिलेगी वहीं अस्पताल की आय में बढ़ोत्तरी होगी। बताया कि छह प्राइवेट कमरे तैयार किए गए हैं।