दीपावली से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस कर्मियों को दिया तोहफा, 07 पुलिस कर्मियों को किया बहाल

नैनीताल l दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस विभाग में एक अनूठी पहल करते हुए निलंबित पुलिस कर्मियों को दीपावली पर्व से पूर्व बहाली का तोहफा प्रदान किया है, जिससे उनके कर्मी और परिजन खुशी से त्यौहार मना सकें। विशेष अवसर पर 07 पुलिस अधि0/कर्म0 (02 उ0नि0, 01 हे0का0, 04 का0) पुलिस कर्मियों को बहाल किया गया है, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान लौटी है। साथ ही सभी को भविष्य में ड्यूटी के प्रति लापरवाही न बरतने हेतु भी प्रेरित किया है। त्यौहार से पहले इस दरियादिली ने न केवल बहाल किए गए कर्मियों के परिवारों में खुशी की लहर दौड़ाई है, बल्कि *विभाग में एक सकारात्मक संदेश* भी भेजा है।
SSP महोदय “हमारा प्राथमिक उद्देश्य हमारे कर्मियों की भलाई है। त्योहारों के इस मौसम में हमें एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति, तनावमुक्त हेतु हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए।” यह कदम न केवल पुलिस बल के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि यह दर्शाता है कि SSP अपने कर्मचारियों की भलाई के प्रति गंभीर हैं। त्यौहार के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस पहल ने सभी को एक नई उम्मीद दी है और पुलिस विभाग में एकता का संचार किया है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement