प्रताप भैय्या की चौदहवीं पुण्यतिथि पर भारतीय शहीद सैनिक स्कूल में हुए विभिन्न कार्यक्रम, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एम०एस० दुग्ताल को उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रताप भैय्या अवार्ड से सम्मानित किया गया
नैनीताल l आचार्य नरेन्द्र देव शिक्षा निधि एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में उपरोक्त संस्थाओं के संस्थापक एवं समाजसेवी प्रताप भैय्या की चौदहवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विभिन्त कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आम्रपाली विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के कुलपति द लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो० एन०एस० बिष्ट व उपस्थित अतिथियों ने प्रताप भैय्या के बित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुभारम्भ किया, भा०श० से०वि० व रा०श०सं० स्मा० निशान्त के बालसैनिकों ने इस अवसर पर सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत व अनेक लोकनृत्य प्रस्तुत किये। इस अवसर पर भा०श० सै०वि० एवं राष्ट्रीय श०सै० विद्यापीठ, नैनीताल के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गयी, जिसमें निबन्ध प्रतियोगिता जिसका विषय- प्रताप भैय्या का व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा उनके विचारों की प्रासंगिकता था। जिसमें कृतिका बिष्ट प्रथम, अंजलि फर्त्याल ने द्वितीय, कपिल ने तृतीय तथा अंजलि बिष्ट ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भा०श०सं०वि० के अर्पित पाण्डे ने प्रथम, इसी विद्यालय की काव्या जोशी ने द्वितीय, रा०श०सं०स्मा० के इमरान ने तृतीय एवं इसी विद्यालय के कमल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता जिसमें प्रताप भैय्या का चित्र बनाना था उक्त प्रतियोगिता में रा०श०सं०स्मा० निशान्त की प्रतिज्ञा आर्या ने प्रथम, भा०श०सं०वि० के सौरभ मेहरा ने द्वितीय, रा०श० सै० निशान्त ने मनीष कोहली ने तृतीय एवं इसी विद्यालय के सचिन चौहान ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता जो प्रताप भैय्या के कृतित्व व व्यक्तित्व पर आधारित था, में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें रा० श० सै० स्मा०निशान्त के अंजु शाही व दिया आर्या ने प्रथम, भा०श० सै०वि० के जगदीश व सुनैना ने द्वितीय तथा इसी वि० के जसित आलोक बिनवाल व विकास जोशी ने तृतीय तथा रा०श०सै० स्मा० निशान्त के भावना कोहली एवं मयंक बिष्ट की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इन प्रतियोगिता में उत्कर्ष बोरा, जितेन्द्र भट्ट, चन्द्रप्रकाश, रितु दरम्वाल, डॉ० मोहित सनवाल, गोबिन्द सिंह नयाल, डॉ० रेनू बिष्ट, जानकी आर्या ने निर्णायक भी भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ० एम०एस० दुग्ताल, वरिष्ठ फिजिशियन, बी०डी०पाण्डे जिला चिकित्सालय, नैनीताल को उनके द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रताप भैय्या एवार्ड से अतिथियों की ओर से सम्मानित किया गया। तथा विद्यालय के मेधावी छात्रा साक्षी बिष्ट को स्व० श्रीमती बीना स्मृति, विद्यालय स्तर पर हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र सुमित सिंह फर्त्याल को भारत-भारती तथा अंजलि बिष्ट को नवीन जोशी स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। इस अवसर पर डॉ० प्रहलाद प्रवक्ता भा०श०सं०वि० तथा डी०एस० मेहरा वरिष्ठ शिक्षक रा०श० से० स्मा० विद्यापीठ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आम्रपाली विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो० एन०एस० बिष्ट ने अपने सम्बोधन में समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले, सिद्धान्तों के राजनेता, महान समाजवादी चिन्तक प्रताप भैय्या को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रताप भैय्या जमीन से जुड़े नेता थे, उन्होंने कभी भी सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया और हमेशा गरीब लोगों को शिक्षा के माध्यम से ऊपर उठाने का प्रयास किया, वे जन-जन के नेता थे, उन्होंने अनेक विद्यालय खोलकर जन-जन तक शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने का कार्य किया। उस दौर में उन्होंने उच्च शिक्षा सम्पर्क केन्द्रों को खोलकर दूर-दराज के बच्चों को उच्च शिक्षा देने का कार्य किया और अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से वे लोगों को चिन्तन-मनन करने का अवसर देते थे जिससे समाज में एक स्वच्छ वातावरण बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रताप भैय्या के बहुआयामी व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा मिलती है और समाज के प्रति कार्य करने की शक्ति प्राप्त होती है। आचार्य नरेन्द्र देव शोध संस्थान की निदेशक डॉ० नीता बोरा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रताप भैय्या के व्यक्तित्व व कृक्तित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रबन्धक श्री ज्योति प्रकाश ने भी आमंत्रित जनों का स्वागत करते हुए इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। और पूर्व विधायक डॉ० नारायण सिंह जन्तवाल, पूर्व प्रधानाचार्य पूरन सिंह, खीमराज सिंह बिष्ट, पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष डॉ० मनोज सिंह बिष्ट, निशान्त स्कूल की प्रधानाचार्या तारा बोरा आदि ने सम्बोधित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने प्रताप भैय्या को श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित सभी लोगों को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व दर्जामंत्री शान्ति मेहरा ने की। इस अवसर त्रिलोक सिंह बिष्ट, बृजमोहन जोशी, आशा शर्मा, गोबिन्द नयाल, केदार सिंह, नागेन्द्र नाथ, चन्दन सिंह अधिकारी, आरोही संस्था के गोपाल नेगी, एड० कैलाश जोशी, के०सी० उपाध्याय, डॉ० सरस्वती खेतवाल, मुन्नी तिवारी, चेत सिंह बिष्ट, चित्रा पाण्डे डीन विज्ञान विभाग, विजय लक्ष्मी थापा, गजाला कमाल, नितिन कार्की, निखिल कार्की, अरविन्द पडियार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सती व विमलेश गोस्वामी ने संयुक्त रूप से किया।