पाइन्स के पास बिजली के तार टूटने से बिजली संकट

नैनीताल। लगातार हो रही बारिश के कारण जोखिया के पास बिजली के तार टूटने के कारण बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है।
हालाँकि ऊर्जा निगम की ओर लाइनों को ठीक करने की कोशिश की जा रही है लेकिन जगह जगह फ़ॉल्ट आने के कारण पाइन्स से मेन लाइन को बन्द किया गया है।साथ ही बिजली की लाइनों को ठीक करवाने का काम भी किया जा रहा है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया कि भवाली जोखिया के पास बिजली के तार टूटे हैं,रविवार को भी बिजली की लाइनों को ठीक किया गया लेकिन उसके बावजूद भी अन्य जगहों में फ़ॉल्ट पाया गया। वहीं लगाकर बारिश के कारण भी बिजली की लाइनों को ठीक करने में दिक़्क़तें आ रही हैं।

Advertisement