डाक विभाग हर डाकघर के कर्मचारी को देगा आधार प्रशिक्षण, लोगों की दिक्क़ते होंगी दूर

नैनीताल। अब डाक विभाग की ओर से प्रत्येक डाकघर के हर कर्मचारी को आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि किसी भी व्यक्ति को दूसरे केंद्रों पर जाकर परेशान न होना पड़े। बता दें कि डाकघरों में आधार कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों की छुट्टी के चलते कई बार लोगों को दूसरे डाक घर में आधार बनाने या अपडेट कराने जाना पड़ता है। इधर दो दिन पूर्व भीम ताल से कई लोगों ने नैनीताल प्रधान डाकघर में आधारकार्ड बनाने व अपडेट कराने के लिए लाेगों की भीड़ लगी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस पर लोगों ने हर डाकघर में आधार बनाने की व्यवस्था करने की मांग की है। नैनीताल डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक अमित दत्त ने बताया कि जल्द ही सभी डाकघरों के सभी कर्मचारियों का आधार बनाने का प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिसके बाद लाेगों को अपने नजदीकी डाकघर में ही आधार अपडेट या नया आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिल जाएगी।

Advertisement