विधानसभा चुनाव में पीपीई किट में नज़र आएंगी पोलिंग पार्टियां
देहरादून::::: प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से जहाँ अब टेशन बढ़ने लगी है वही राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी संकट गहराने लगा है। राज्य में चुनावी रणनीति में अब प्लान बी पर काम किया जा रहा है व वोटरों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है। वही मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि विधानसभा चुनाव में हर मतदाता दस्ताने पहनकर वोट करेंगे। इसके साथ पोलिंग पार्टियों पीपीई किट में नजर आएगी, जबकि केवल उन कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई है।
कहा कि प्रदेश में करीब 99.9 प्रतिशत कर्मचारियों ने कोरोना की पहली डोज लग चुकी है वहीं 78 प्रतिशत कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगी है। सभी कर्मचारियों को जल्द दूसरी डोज भी दी जाएगी और इसकों लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को पत्र भेज दिया गया है। बताया कि कोरोना से बचाव हेतु वोटरों को दस्ताने दिए जाएंगे। पहले वोटर के स्याही लगाई जाएगी और फिर वह दस्ताने पहनकर वोट करेंगे। वहीं कोरोना संक्रमित व क्वारंटाइन में रहने वालों वोटरों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट मोड़ में रहेगी।
उन्होंने बताया कि पहली बार 1,11,458 युवा मतदाता जुड़े हैं। कहा कि मतदाता को 2 किमी से ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। वही 2022 विधानसभा चुनाव में कुल 81,43,922 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।