पुलिस ने 132 पर की कार्रवाई

नैनीताल में कोरोना के बढ़ते मामले व चुनावी दौर के चलते पुलिस सतर्क हो गई। कभी माइक से तो कभी लोगों को मास्क बांट कर कोरोना से बचाव का संदेश दे रही है। वहीं नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ़ चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। बता दें कि नैनीताल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले व चुनाव की सरगर्मी के चलते पुलिस सभी पर नजर रख रही है। नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। जिसके चलते शुक्रवार को नैनीताल में 132 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि शुक्रवार को तल्लीताल क्षेत्र में चुनाव के मध्यनजर 58 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही आठ लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट व 30 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मल्लीताल क्षेत्र में 36 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement