थाना तल्लीताल पुलिस टीम ने फर्जी प्रमाण प्रस्तुत कराकर अभियुक्त को जमानत दिलाने में मदद करने वाले को किया गिरफ्तार

नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में डॉ 0 जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन, में श्री प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण में श्री रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व पूर्व के मुकदमे में फर्जी ज़मीनामों को प्रस्तुत कर जमानत ली गई अभियुक्त के विरुद्ध थाना तल्लीताल में पंजीकृत मु.अ.स. 04/2025 धारा 61(2)(a)/229(1)/318(4)/338/339/340 बीएनएस में अभियुक्त राहुल गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग निवासी भोलरोड मुल्तानगर थाना टी.पी.नगर मेरठ यूपी की फर्जी प्रमाण प्रस्तुत कराकर अभियुक्त राहुल गर्ग को जमानत दिलाने में मदद करने वाले रवि कुमार जैन उम्र 35 वर्ष पुत्र दिनेश जैन निवासी गली नंब-2 मुल्ताननगर भोलरोड थाना टी.पी.नगर मेरठ को मेरठ से 25.02.25 को गिरफ्तार किया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रूसी बाइपास से हनुमान मंदिर तक पैच कार्य शुरू

गिरफ्तारी टीम—
एस.ओ. रमेश सिंह बोहरा
उ0नि0 सतीश उपाध्याय
कानि0 राहुल कुमार

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement