फड़ लगाने को लेकर हुए विवाद चले लाठी डंडे, संयुक्त मजिस्ट्रेट के निर्देशों पर पहुंची पुलिस

नैनीताल l शहर के पंत पार्क से नगर पालिका कार्यालय की ओर विस्थापित किये गए फड़ कारोबारियों की आपसी कलह व अराजकता नहीं थम रही। पार्क में फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट की सूचना संयुक्त मजिस्ट्रेट तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कर दो लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की है।
बता दे कि पंत पार्क में निर्माण कार्य चलने के कारण फड़ों को पालिका कार्यालय के समीप विस्थापित किया गया है। जिला प्रशासन व पालिका ने कड़ी कसरत कर फड़ कारोबारियों को स्थान आवंटित कर विस्थापन की प्रक्रिया पूरी की। मगर आवंटित किये गए स्थल को लेकर तमाम फड़ कारोबारी आपत्ति जता रहे है। मंगलवार को कुछ लोगों ने आवंटित स्थल को छोड़ दूसरे फड़ों के आगे अपने फड़ सजा लिए। जिससे फड़ कारोबारियों में आपसी विवाद होने लगा। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। हंगामा होने की सूचना संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल मौके पर पुलिस बल को पहुंच कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने पहुंच विवाद शांत करवाया और दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि शाहनवाज और रीना के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad