हरेला के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

नैनीताल l कोर एसेन्स लाइफ रूट फाउंडेशन की ओर से हरेले के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कृष्णपुर रोड हनुमान गड़ मंदिर के पास आयोजित किया गया था।टीम द्वारा पांगड़, बांज और पईया के लगभग 70 पौधे लगाए। और लगभग 4 कट्टे कूड़ा निकाला गया इस अभियान में राजेंद्र प्रसाद, ज्योति दुर्गापाल, प्रमोद उपाध्याय ,प्रियांशु प्रसाद, गीतांजलि चंद, दिया आर्या बीना बसेरा, शिवानी आर्या, हिमांशी आर्या,असरफ अली, पायल जोशी, ख्याति बिष्ट, आद्रिका जोशी, साक्षी लोहनी, ध्रुव लोहनी किरन आर्या एवं स्थानीय लोग शामिल थे। कृष्णापुर वार्ड नंबर 11 के सभासद सुरेंद्र कुमार और वार्ड न. 1 से सभासद रमेश प्रसाद भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
टीम के सदस्यों ने अपील की सभी लोग अपने आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखें और कूड़ा-करकट खुले में न फेंके।
Advertisement








Advertisement