आंदोलन के 406वे दिन पौधारोपण किया गया

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में चलाए जा रहे राज्य में अनूठे पौधा रोपण अभियान के 406वे दिन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए नारायण स्वामी की तपस्थली बापू अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर में राज्य में एक अनूठी पौधा रोपण की पहल।।। मेरा पौधा मेरा परिवार ।।। की शुरुआत की गई ।जिसमें प्रत्येक छात्र-छात्रा को दो-दो फलदार पौधे माल्टा व संतरे के दिए गए। जिन्हें छात्र-छात्राएं अपने घर के परिसर में रोपित करेंगे और उनकी वृक्ष बनने तक देख रेख करेंगे और समय-समय पर उस पौधे की जानकारी अपने गुरुजनों को देंगे। छात्र-छात्राओं को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई साथ ही परिसर में विभिन्न पौधों का रोपण किया गया। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि अब वह अपने अभियान को विद्यालयों से जोड़ेंगे ताकि छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेम की भावना पैदा होगी। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विपिन जोशी ने मुख्य उद्यान अधिकारी पिथौरागढ़ से संपर्क करते हुए उद्यान विभाग डीडीहाट से पौधा दिलाने में सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन कन्याल , डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह, अध्यापक सीबीएस कन्याल, देवेंद्र खोलिया ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य माया मेहता, दीवान सिंह मेहता, दीपक कन्याल,नारायण स्वामी मंदिर के व्यवस्थापक दीप चंद्र पांडे प्रधानाचार्य उर्मिला, विशिष्ट अतिथि कर्नल भूपेंद्र सिंह धामी प्रमोद कुमार ओझा, जानकी इमलाल ,पूरन राम, देवेंद्र कन्याल गौरव पांडे, डॉक्टर मोहन जोशी देवेंद्र उपाध्याय, कविता शाही, दिनेश मित्र, कमल अवस्थी, अंजना विश्वास ,शामिल रहे।सभी ने दिनेश गुरु रानी कि इस पहल का जो कि राज्य में नई पहल है स्वागत किया है।

Advertisement