विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में रा०से०यो० एवं इको क्लब ग्राफिक एरा द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता एवं इको गार्डन का उद्घाटन

भीमतालl ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेटिंग प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक प्रो० (डॉ० एम०सी० लोहनी कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सदीप कुमार बुधानी, इको क्लब की समन्वयक प्रो० फरहा खान एवं पी०डी०पी० विभाग के प्रो० ललित सिंह ने संयुक्त रूप से किया प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करते हुए पेटिंग के द्वारा वृक्षों को संरक्षित करने का संदेश दिया। वहीं दूसरी तरफ इको क्लब के विद्यार्थियों द्वारा प्रो० फरहा खान के नेतृत्व में परिसर में वर्टिकल गार्डन स्थापित किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से गमले बनाकर पौधारोपण किया गया। इसमें सभी से प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने की अपील की गई। पृथ्वी दिवस पर पी०डी०पी० विभाग द्वारा पर्यावरण थीम रख कर शॉर्टस एव रील्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में किये गये विभिन्न कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्षेत्र में वाहन से दुर्घटना कारित कर 03 लोगों को टक्कर मारने के मामले में SSP नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने अपनाया कड़ा रुख, पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अभियोग हुआ दर्ज, कहा कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबन्धन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० संतोषी सेन गुप्ता, डॉ० श्वेता अरोरा, प्रो० सदीप विष्ट प्रो० भावेश जोशी, एस्टेट सुपरवाइजर निशांत खान के अलावा विश्वविद्यालय के हर्षल कन्नौजिया, रोहित जीना, अंजली, दीपाली, कमल जोशी, आयुष आर्या अजलि अरोरा, सार्थक जोशी आदित्य मेहुल गयक रूपल सुधीर एवं भावेश एवं सभी विभागों के छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले के सभी विकास खण्डों में आयोजित हुआ किसान दिवसप्रत्येक गुरुवार को हर विकासखंड स्तर पर आयोजित किया जाएगा किसान दिवस जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने किसानों को सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ दिलाने के दिए निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad