मेट्रोपोल पार्किंग क्षेत्र में सीवर बहने से लोग परेशान

नैनीताल। मल्लीताल मेट्रोपोल पार्किंग क्षेत्र में भारी मात्रा में सीवर बहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्गंध से परेशान लोगों ने जल्द से जल्द बहते सीवर से निजात दिलाने की मांग की।
बता दें कि इन दिनों नैनीताल के कई क्षेत्रों में सीवर बहने से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि सड़कों पर, खुले में, गलियों में सीवर बहने से उनको दुर्गंध के बीच रहना पड़ रहा है। ​लगातार सीवर बहने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। साथ ही सीवर का पानी बहते हुए नालों के रास्ते झील में समा रहा है। सीवर समाने से झील का पानी भी प्रदु​​षित हो रहा है। सोमवार को मेट्रोपोल पार्किंग क्षेत्र में भी भारी मात्रा में सीवर बहते रहा। सीवर बहने आसपास के लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ा। वहीं पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जल संस्थान के सहायक ​अ​भियंता डीएस बिष्ट ने बताया जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

Advertisement