पटुवाडांगर कालोनी में घुसा सॉंप

नैनीताल। नैनीताल के समीप पटुवाडांगर में मंगलवार को एक सॉंप घरों के बीच टैंक के पास घुस गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी।
जिसके बाद कई घंटो की मेहनत के बाद वन विभाग की टीम ने देर रात लगभग ग्यारह बजे सॉंप को पकड़ लिया।
ग़नीमत रही सॉंप ने किसी को नुक़सान नहीं पहुंचया है l वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि पटुवाडागंर में बड़े सॉंप आने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम को भेजा गया।रात ग्यारह बजे रेस्क्यू कर सॉंप को पकड़ लिया गया है।
Advertisement
Advertisement