मरीजों को बहुत जल्द मिलेगी सिटी स्कैन की सुविधा
नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में पिछले डेड़ साल से मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अल्ट्रासाउंड, आईसीयू, सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन के बाद अब अस्पताल में ऑक्सीजन जेनेरेशन प्लांट के बाद सिटी स्कैन भी लग चुकी है। सिटी स्कैन का प्रिंटर लगने के बाद अगले सप्ताह से अस्पताल में 24 घंटे सिटी स्कैन सुविधा दी जाएगी। बतादें कि नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में बीते माह डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के योगदान से सिटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है। जिसके बाद लोग सिटी स्कैन की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब तक सिटी स्कैन का प्रिंटर न होने से सिटी स्कैन नहीं किए जा रहे थे। लेकिन एक सप्ताह में प्रिंटर लगने व प्रशासनिक फॉर्मलटी पूरी होने के बाद सिटी स्कैन शुरू कर दिया जाएगा।बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि संस्था द्वारा जल्द ही प्रिंटर लगा दिया जाएगा। बताया कि सिटी स्कैन मशीन को ऑपरेट करने के लिए तकनीशियन मिल चुका है। फॉर्मलटी पूरी होने के बाद अगले सप्ताह से सिटी स्कैन शुरू कर दिया जाएगा।