जिला अस्पताल नैनीताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं मिलने से मरीज परेशान

नैनीताल। प्रशासन तथा स्वास्थ्य महकमे की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने के दावे चाहे कितने भी किए जाए, लेकिन उपचार के बगैर आज भी पहाड़ में मरीज तड़प रहे हैं। बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल में अल्ट्रासाउंड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने पर मरीज परेशान हैं। खास बात यह है, कि यहां दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचने वाले मरीजों की दो दिन से अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो सकी है। बता दें कि नैनीताल जिले का समूचा पर्वतीय क्षेत्र एकमात्र बीडी पांडे जिला अस्पताल पर निर्भर है। यहां जिले के दूरस्थ क्षेत्र बेतालघाट तथा मुक्तेश्वर से रोजाना मरीज पहुंचते हैं। लेकिन स्वास्थ्य सुविधाएं त्वरित नहीं मिलने पर मरीज के साथ ही तीमारदार भी परेशान हैं। हालात यह हैं, कि 7-8 किलोमीटर पैदल चलकर दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे मरीजों को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच सुविधा नहीं मिल पा रही है। यही कारण है, कि पिछले छह दिनों से अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए लोगों की खासी भीड़ है। ऐसे में हताश ग्रामीण रोने को भी मजबूर हैं। दूर दराज से पहुंच रहे दर्जनों लोगों की जांच नहीं हो पा रही है। जिसके चलते उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसमें सक्षम लोग हल्द्वानी को रवाना हुए। जबकि गरीब ग्रामीणों ने वापस घर लौटने का मन बनाया। इधर कुमाऊँ स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तारा आर्या ने बताया कि बीडी पांडे अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट का स्वास्थ्य ठीक होने तक बेस अस्पताल हल्द्वानी से सप्ताह में एक दिन के लिए बीडी पांडे में अल्ट्रासाउंड करने की बात हो चुकी है।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement