रूसी बाइपास से हनुमान मंदिर तक पैच कार्य शुरू
नैनीताल। नैनीताल काठगोदाम मार्ग की गड्ढों भरी सड़क पर अब लोगों को सफर नहीं करना पड़ेगा। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निर्देश के बाद एडीबी की ओर से भी रूसी बाईपास से हनुमान मन्दिर तक गड्ढे भरने के लिए पैच कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि नैनीताल काठगोदाम मार्ग में जगह-जगह बन रहे गड्ढे लोगों के लिए सिर दर्द बन गए हैं। लेकिन अब लोगों को गड्ढों भरी सड़क पर सफर नहीं करना पड़ेगा। एनएच की ओर से पूर्व में सड़क में पैच कार्य शुरू कर दिया था। अब एडीबी की ओर से रूसी बाइपास से हनुमान मंदिर तक भी पैच कार्य शुरु किया जा चुका है। एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि रूसी बाइपास से हनुमान मंदिर चार किलोमीटर में बरसात में बहुत गहरे गड्ढे हो गए थे, जिनको भरने के लिए पैच कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा
Advertisement










