पालिका ने हटाया अतिक्रमण
नैनीताल। जिलाधिकारी ने निर्देश पर पालिका की ओर से मंगलवार को किलबरी ,बारहपत्थर और टंकी बैंड में अतिक्रमण हटाया गया। इन क्षेत्रों में लम्बे समय से लोगो की ओर से दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। अतिक्रमण होने के कारण आने जाने वाले लोगों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पालिका की ओर से कार्यवाही कर सड़क के किनारे लगे फंड खोको को हटाया गया। इस दौरान टीसी सुनील कुमार खोलिया, पीयूष भंडारी, अंकित बिष्ट, दीपराज, सचिन कुमार, विक्की आदि लोग मौजूद थे।
Advertisement