पालिका अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य के लिए घर–घर जाकर वोट मांगे

नैनीताल।पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने अपने दर्जनों साथियों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य के लिए वोट मांगे। पालिका अध्यक्ष श्री नेगी ने लोगों से कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को भारी मतों से विजई बनाएं।उन्होंने कहा कि श्री आर्य ने पहले नगर में अनेक काम किए हैं और आगे भी इसी तरह के काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को हाथ के पंजे को दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं। उन्होंने नगर के सात नंबर, मेविला कंपाउंड, मल्लीताल बाजार, माल रोड, तल्लीताल बाजार, आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। तेज वर्षा व बर्फबारी के बीच श्री नेगी ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  गुरुवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
Advertisement