बीडी पांडे अस्पताल में हुआ पद्मश्री प्रो. जेएस तितियाल का स्वागत

नैनीताल l प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक पद्मश्री प्रो. जेएस तितियाल का शनिवार को बीडी पांडे अस्पताल में स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रो तितियाल ने कहा कि इसी प्रदेश के होने के नाते उनकी जिम्मेदारियां कहीं बढ़ जाती हैं। उनकी सेवा का लाभ दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच सके, इसके लिए हरदम प्रयास रहेगा। उन्होंने अपने स्कूली शिक्षा के संघर्ष से अवगत कराया। साथ ही चिकित्सकों को अपना सहयोग देने का भरोसा दिया। स्वागत करने वालों में कुमाऊं हैल्थ निदेशक डा एनएस गुंजियाल, पीएमएस डा टीके टम्टा, पालिकाध्यक्ष डा सरस्वती खेतवाल, बसंती तितियाल, डा एमएस दुकताल, डा द्रौपदी ग्रब्याल व मनमोहन कनवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सत्यापन अभियान जारी, रामनगर में ऑपरेशन सेनीटाइज के तहत चला व्यापक सत्यापन अभियान, ताबड़तोड़ कार्यवाही, सत्यापन में लापरवाही पड़ी भारी, 12 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना, 300 लोगों का सत्यापन
Ad Ad Ad
Advertisement