आनंदशाला शिविर समापन पर कार्यक्रम आयोजित किया

नैनीताल l शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला- देहरादून में आनंदशाला शिविर का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया,
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्रीमती विनोद उनियाल (राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार), विशिष्ट अतिथि- कृष्ण प्रताप सिंह (यूपीईएस विश्वविद्यालय) एवं सुश्री रचना शर्मा (प्रबंधक, ज्ञान ज्योति ट्रस्ट) कार्यक्रम अध्यक्ष- सुरेंद्र सिंह बिष्ट (प्रधानाचार्य, रा.इं.कॉ. डोभालवाला) एवं शिविर संयोजक- स्वामी एस. चन्द्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया,
स्वामी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, सह संयोजक नीरज उनियाल ने सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया तत्पश्चात स्वामी ने संस्था द्वारा आनंदशाला शिविर के बारे में बताया एवं सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया, यूपीईएस विश्वविद्यालय तथा देवभूमि उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं को विदाई देने हेतु तथा समस्त सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापन करने हेतु यह कार्यक्रमआयोजित किया गया, सर्वप्रथम तन्मय शर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की जब हम संस्था में पहली बार आए उस वक्त हमारे अंदर एक प्रकार की झिझक थी स्वामी जी के दिशानिर्देश में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, संस्था kaa आभार जताया, वेदिका गंभीर ने विद्यार्थियों को कैसे पढ़ाया जाता है उसका अनुभव साझा किया, वंश ठाकुर ने अपने अनुभव प्रस्तुत करते हुए बताया की बच्चों के साथ इस प्रकार का मेरा पहला अनुभव रहा तथा यहां पर आकर जीवन के विभिन्न कार्य सीखने को मिले, तनुज बिष्ट ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों के साथ बिताए हर पल को और उनके साथ कार्य करने का अनुभव साझा किया, तनिष्का नवानी ने बताया कि हमें यहां पर आकर जो अनुभव प्राप्त हुआ है शायद अन्य कहीं स्थान पर हमें यह न मिलता, इसी कड़ी में नीरज छेत्री, सूरज छेत्री, विनीता ने अपने अनुभव प्रस्तुत किये, त्रियेश ने कहा स्वामी जी के साथ हमें काम करना अच्छा लगा बच्चे हमें अभी भी बहुत याद करते हैं, इसके साथ ही सूरज छेत्री, आशिन थापा, विवेक रावत, शाहीद अली, उपसना गौड़ ने अपने अनुभव साझा किये,
विशिष्ट अतिथि कृष्ण प्रताप सिंह ने अपने वक्तव्या मेँ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशन्सा करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया,
अतिथी सुश्री रचना शर्मा ने कहा समाज सेवा करना एक जुनुन है, मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा संस्था कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही है, स्कूल में बच्चों को शिक्षित करना जीवन में बहुत बड़ा कार्य है इसे निरन्तर जारी रखें,
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा स्वामी जी ने संस्था के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों को बहुत अच्छे ढंग से संचालित किया है बच्चों के लिए प्रत्येक दिन कार्य करते रहते हैं उन्हें कभी थकान नहीं लगती निरंतर कार्य करते रहते हैं स्वामी जी के कार्य से हम सभी को ऊर्जा प्राप्त होती है इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के नितिन जैन जी ने कहा संस्था का कार्य सर्वोत्तम है और जिस प्रकार बच्चों के लिए आनंदशाला शिविर का आयोजन किया यह अपने आप में बहुत ही बहुत सुंदर कार्य किया विकासनगर से आए सरदार हरबिन्दर सिंह कुकरेजा ने अपने विचार प्रकट करते हुए सभी से संस्था को सहयोग करने की अपील की.
सभी प्रशिक्षुओं को 2 माह “सृजन सामाजिक प्रशिक्षण-2025” का प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये, आनंदशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण-पत्र वितरन किये गये, तत्पश्चात संस्था को सहयोग करने मनीशियों को सम्मानित किया गया,
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. आर.के. मुखर्जी, डॉ. बालेंदु जोशी, नितिन जैन श्रीमती सुहिता कोठारी, श्रीमती ज्योति जौहर, सरदार हरबिंदर सिंह कुकरेजा, अजय कुमार, राजेंद्र शंकर, गोविंद गोसाई, कार्यक्रम संयोजक स्वामी एस. चंद्रा, कार्यक्रम सहसंयोजक नीरज उनियाल, अंशुल चौधरी, अभ्यांश चंद्रा, मनीष कुमार के अतिरिक्त पेट्रोलियम इन विश्वविद्यालय से तन्मय शर्मा, वंश ठाकुर, तनुज बिष्ट, अकुल चौधरी, विवेक रावत, शाहिद अली, सुश्री तनिष्का नवानी, सुश्री वेदिका गंभीर, सुश्री उपासना गौड़, देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय से सुश्री आशिन थापा, सूरज छेत्री, सुश्री विनीता एवं नीरज छेत्री सम्मिलित रहें, अंत में सह संयोजक नीरज उनियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर उन्हें मार्गदर्शक के रुप में सम्मानित किया,

Advertisement