ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार सृजन की योजनाओं के लिए कैंपों का आयोजन

हल्द्वानी l सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के हल्द्वानी स्थित कार्यालय द्वारा आज गौलापार के ग्राम देवपुर पोखरिया में एक रोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को एमएसएमई के सहायक निदेशक एस सी कांडपाल एवं अमित मोहन द्वारा संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनाओं सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के हल्द्वानी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से ऋण विभाग के प्रबंधक दीपक पांडे द्वारा एम एस एम ई योजनाओं सहित बैंक की कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी सहित अनेक योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा वर्तमान समय में मोबाइल एवं डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाओं से प्राप्त सुगमता के बारे में अवगत कराते हुए इनके इस्तेमाल पर सावधानियां की भी जानकारी दी गई। जिला उद्योग केंद्र की प्रबंधक सीमा बिष्ट एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय से आए गोपाल प्रसाद द्वारा भी रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। सभा को क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश बिष्ट द्वारा भी संबोधित कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को बैंक से जुड़ते हुए ऋण एवं वित्तीय सेवाओं का लाभ लेने की सलाह दी गई। उक्त कार्यशाला में गौलापार एवं चोरगलिया से लगभग 70 महिलाओं ने भाग लिया।










