उत्तराखंड ग्रामीण बैंक रिटायरीज वेलफेयर सोसाइटी की देहरादून में साधारण आम सभा का आयोजन

नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सेवा निवृत अधिकारियों की एक साधारण आम बैठक आज होटल कैलिस्टा देहरादून में आयोजित किया गया। सभा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 75 से अधिक सेवानिवृत अधिकारी, उक्त गोष्ठी में शामिल रहे। सभा को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष गिरीश पंत एवं महासचिव पी के शर्मा द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं और उनके निराकरण से संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए। समिति की ट्रेजरी विभाग के प्रमुख गिरीश डबराल द्वाराआय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया। सभा का संचालन बी डी नैनवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में हल्द्वानी से आए हुए हेम पांडे, डॉ पीसी पाठक, के एन जोशी, टी आर टम्टा, नवीन उप्रेती जीवन पंत अक्षय भट्ट, एच आर आर्य, सुमन बिष्ट के अतिरिक्त कुलवंत रावत, आर पी एस नेगी, रमेश नेगी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।