पुरानी गाँधी मूर्ति को हटाए जाने का किया विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नैनीताल। मंगलवार को तल्लीताल स्थित गांधी प्रतिमा को हटाने जाने के विरोध को लेकर जिला कांग्रेस महिला मोर्चा की महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि विकास और सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नैनीताल के तल्लीताल तिराहे पर स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा को स्थानांतरित कर उसके स्थान पर नई धातु निर्मित प्रतिमा को स्थापित किया जा रहा है।इस प्रतिमा को निकवर्ती गाँधी मंदिर, ग्राम ताकुला में धरोहर के रूप में संग्रहित किया जाएगा।
गाँधी प्रतिमा की स्थापना सन् सत्तर के दशक में वर्तमान स्थान पर की गयी थी और तब से लेकर आज तक यह शांति, सद्भावना, सत्य, अहिंसा, समानता और सादगी की प्रेरणाश्रोत रही है।असामाजिक सरकारी नीतियों अथवा दुर्दान्त घटनाओं के विरोध में सत्याग्रह और मौन प्रदर्शनों के लिए किसी संगठन अथवा दल की ओर से गांधी की प्रतिमा के नीचे ही आश्रय लिया जाता है।
गाँधी की प्रतिमा निकटवर्ती ग्राम ताकुला स्थानांतरित कराए जाने की चर्चाएं की जा रही है जो आज रखरखाव के आभाव में बदहाली की मार झेल रहा है और ऐसे में एक प्राचीन धरोहर को ध्वस्त होने के लिए छोड़ देना कतई तर्क संगत और न्याय संगत नहीं है।
ज्ञापन के माध्यम से समस्त जिला महिला कांग्रेस महात्मा गाँधी की प्रतिमा को उसके मूल स्थान तल्लीताल डांठ, नैनीताल से हटाए जाने का पुरजोर विरोध दर्ज करती है। और करबद्ध प्रार्थना करती है कि हमारी ऐतेहासिक और पारंपरिक धरोहर को बचाने और उसके रखरखाव तथा विकास की ओर सार्थक कदम बढ़ाया जाय न कि अनुसंधान की विषयवस्तु बनाकर अधुनिकता के नए रंगों के साथ उसकी मौलिकता को नष्ट किया जाय। ज्ञापन देने वालों में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट, मुन्नी तिवारी, डॉ सरस्वती खेतवाल , भावना भट्ट, सपना बिष्ट, आशा भट्ट, अंजू चौधरी, रेनू कोहली आदि लोग मौजूद थे।