ग्राम सभा बेलुवाखान की खुली बैठक का आयोजन पंचायत घर गाँजा में किया गया

बेलुवाखान । ग्राम सभा बेलुवाखान की खुली बैठक का आयोजन पंचायत घर गाँजा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान डॉ बबीता मनराल द्वारा की गई। बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने ग्राम सभा के विकास के लिए कई योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा गांव का विकास सीधा जनता द्वारा संवाद से ही संभव है। बैठक में ग्राम सभा के कई तोकों के लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की तथा उन्होंने ग्राम प्रधान के माध्यम से प्रमुख को गांव की समस्या के बारे में अवगत कराया। ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान द्वारा समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। खुली बैठक में जल संस्थान, उद्यान विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज चनियाल, कमला जोशी एवं सरियाताल के प्रधान हरगोविंद रावत सहित ग्राम सभा बेलुवाखान के समस्त वार्ड सदस्य एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।