कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट के परिसर में एक दिवसीय प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की लाईव स्टीमिंग का आयोजन किया गया

नैनीताल l कृषि विज्ञान केन्द्र ज्योलीकोट के परिसर में एक दिवसीय प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की लाईव स्टीमिंग का आयोजन किया गया कार्यक्रम में दिल्ली से प्रधानमंत्री द्वारा देश के समस्त जनपदों के किसानों को लाईव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सम्बोधित किया गया, कार्यक्रम में अनेकों कृषि योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में देश के कृषकों को लगभग बयालीस हजार करोड़ की कृषि परियोजनाओं का उपहार दिया गया। इसमें मुख्यतः चार नई योजनाओं का शुभारम्भ किया गया, जिसमें पल्स मिशन, प्राकृतिक खेती, अवशेष प्रबन्धन एवं प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अन्तर्गत पांच मुख्य घटकों का शुभारम्भ किया गया। इन सभी योजनाओं को उद्देश्य छोटे एवं सीमान्त कृषकों को आत्मनिर्भर बनाना, कृषकों की आय बढ़ाना तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषकों को उक्त योजनाओं से होने वाले लाभ से अवगत कराया गया तथा किसानों की कृषि सम्बन्धी समस्याओं को निराकरण किया गया। कार्यक्रम के पूर्व में किसानों को प्राकृतिक खेती के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सीमित किसानों को प्रक्षेत्र पर जीवामृत अनुप्रयोग का प्रदर्शन भी किया गया,किसानों के द्वारा प्राकृतिक खेती के प्रखण्ड का भ्रमण किया गया। आयोजन में तीन सौ चार कृषक, कृषक महिला, युवा उद्यमी एवं तीन विभिन्न ग्रामों के प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता हरगोविन्द सिंह रावत ग्राम प्रधान सरियाताल एवं विशिष्ट अतिथि शेखर भट्ट ग्राम प्रधान ज्योली एवं देव सिंह नेगी ग्राम प्रधान मल्यूटी के द्वारा की गयी। केन्द्र पर उपस्थित वैज्ञानिक डॉ. बलवान सिंह, डॉ. सुधा जुकारिया तथा अन्य कार्मिक सुभाष चन्द्र. कमला सत्यपाल, विमल कुमार शर्मा एवं महिपाल चन्द्र लोहनी द्वारा अपनी विशेष सहभागिता से कार्यक्रम का सफल बनाने में अपना योगदान दिया। केन्द्र के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. बलवान सिंह, द्वारा समस्त किसान बन्धुओं एवं कार्यक्रम में पधारे अन्य आगन्तुकों का स्वागत कर आभार ब्यक्त किया।

Advertisement