स्पर्श गंगा दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित

नैनीताल। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः प्रार्थना सभा से हुआ, जिसमें स्वयंसेवी अंशुमन, काव्या जोशी एवं मयंक ने अपने विचार प्रस्तुत किए। अंशुमन ने गंगा के अस्तित्व एवं महत्व पर प्रकाश डाला, काव्या जोशी ने स्वच्छ गंगा अभियान की शुरुआत और उद्देश्य को स्पष्ट किया, जबकि मयंक ने सभी से गंगा सहित जलधाराओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने की अपील की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने इस विशेष दिवस की सार्थकता बताते हुए गंगा को स्वच्छ रखने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा केवल हमारी माँ और राष्ट्रीय नदी ही नहीं, बल्कि हमारी आवश्यकता है, जिसे स्वच्छ रूप में आने वाली पीढ़ी को सौंपना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में सुनैना ने प्रथम, शांति ने द्वितीय तथा खुशी आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में ऋषभ प्रथम, लाइबा नूर द्वितीय, वनहर तृतीय तथा पल्लवी ढेला ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा जन-जागरूकता रैली निकाली गई तथा सत्यानारायण मंदिर के आसपास जलस्रोतों की सफाई की गई।
कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश, आलोक भट्ट, भावना शाह, कुमारी निशा, उत्कर्ष बोरा, हिमांशु एवं रवि सहित समस्त शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। अंत में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट ने एक दिवसीय शिविर को सफल बनाने हेतु सभी स्वयंसेवियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।











