एक बार फिर से शहर में कोरोना ने दी दस्तक

नैनीताल।शहर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों बढ़ने लगा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। यहां पहुंचे सैलानी बिना मास्क पहन कर घूम रहे हैं जो नगर के लिए और अधिक खतरा बना हुआ है
जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बीते कुछ दिनों से सर्दी जुकाम से ग्रसित था। जो उपचार के लिए बीते मंगलवार को बीडी पांडे अस्पताल आया था। जहां उसकी कोरोना जांच की गई गुरुवार को आई रिपोर्ट में युवक जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया।नगर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के ऊंचा पुल हल्द्वानी स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण सेल का बैंक अध्यक्ष हरिहर पटनायक द्वारा विधिवत उद्घाटन

अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बीते कुछ दिनों से सर्दी जुकाम से ग्रसित था। जो उपचार के लिए बीते मंगलवार को बीडी पांडे अस्पताल आया था। जहां उसका कोविड टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की आंगनबाड़ी केंद्रों में वर्ष में दो बार और सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष में एक बार स्वास्थ्य जाँच करेगी

अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि गुरूवार को आई रिर्पोट में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया जिसको होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं उसके संपर्क में आए लोगो की भी जांच की जा रहीं हैं। इसके साथ ही डॉ. धामी ने लोगों से मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement