एक बार फिर से शहर में कोरोना ने दी दस्तक
नैनीताल।शहर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों बढ़ने लगा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। यहां पहुंचे सैलानी बिना मास्क पहन कर घूम रहे हैं जो नगर के लिए और अधिक खतरा बना हुआ है
जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बीते कुछ दिनों से सर्दी जुकाम से ग्रसित था। जो उपचार के लिए बीते मंगलवार को बीडी पांडे अस्पताल आया था। जहां उसकी कोरोना जांच की गई गुरुवार को आई रिपोर्ट में युवक जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया।नगर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लगा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमा व जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बीते कुछ दिनों से सर्दी जुकाम से ग्रसित था। जो उपचार के लिए बीते मंगलवार को बीडी पांडे अस्पताल आया था। जहां उसका कोविड टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि गुरूवार को आई रिर्पोट में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया जिसको होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं उसके संपर्क में आए लोगो की भी जांच की जा रहीं हैं। इसके साथ ही डॉ. धामी ने लोगों से मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की हैं।