गुरुवार को डॉ एन एस गुंजियाल निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊ मंडल की अध्यक्षता पर पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा 2024 आयोजन के सम्बंध मे बैठक की गई
को डॉ एन एस गुंजियाल, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊ मंडल की अध्यक्षता पर पुरुष नसबन्दी पखवाड़ा 2024 आयोजन के सम्बंध मे बैठक की गई। डॉ एच0सी0 पन्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे 21 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक प्रचार प्रसार के माद्यम से जन मानस को जागरूकता किया जाएगा, जिसके लिये सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिये जा चुके है आशा /ए0एन0एम0 /सी0एच0ओ0/ आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से पुरुष नसबंदी कराने वाला लाभार्थी को चिन्हित किया जायेगा.
दिनाक 28 नवम्बर 2024 से 04 दिसंबर 2024 तक बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी मे प्रति दिवस पुरुष नसबंदी विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा पुरुष नसबंदी की जायेगा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुरुष नसबंदी के लाभार्थी को सरकार द्वारा रुo 2000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इस पखवाड़े के दौरान लाभार्थियों को विकास खंड से बी0डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल, बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी तक लाने एवं ले जाने की निशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी.
बैठक मे डॉ एन एस गुंजियाल, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कुमाऊ मंडल, डॉ एच0सी0 पन्त , मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल, डॉ टी के टम्टा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी डी पाण्डे नैनीताल, दीपाकर घिल्डियाल जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल, मदन मेहरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम नैनीताल, दीवान बिष्ट बी सी सी सुगमकर्ता एन एच एम नैनीताल आदि उपस्थित थे l