मकर संक्रांति के दूसरे दिन बच्चों ने किया कौवो का आह्वान

Advertisement

नैनीताल मकर संक्रांति के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह दूसरे दिन बच्चों ने घरों के आगे खड़े होकर कौवो का आह्वान किया l सोमवार की शाम को घरों में घुघते बनाए गए l बच्चों ने घुघती माला पहनकर काले कौवा काले घुघती माला खा ले आदि का आह्वान किया l कौवो के लिए एक कटोरे में पकवान रखकर घर के बाहर रख दिया जाता है जिसके बाद बच्चों द्वारा। अपने-अपने घरों की खिड़कियों के आगे खड़े होकर कौवो को आमंत्रण किया l कुछ देर बाद कौवो द्वारा कटोरे में रखे हुए पकवान को खा लिया जाता है l पूरे कुमाऊं भर में सुबह का बच्चों द्वारा कौवो का आह्वान किया गया l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement