मकर संक्रांति के दूसरे दिन बच्चों ने किया कौवो का आह्वान

नैनीताल मकर संक्रांति के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह दूसरे दिन बच्चों ने घरों के आगे खड़े होकर कौवो का आह्वान किया l सोमवार की शाम को घरों में घुघते बनाए गए l बच्चों ने घुघती माला पहनकर काले कौवा काले घुघती माला खा ले आदि का आह्वान किया l कौवो के लिए एक कटोरे में पकवान रखकर घर के बाहर रख दिया जाता है जिसके बाद बच्चों द्वारा। अपने-अपने घरों की खिड़कियों के आगे खड़े होकर कौवो को आमंत्रण किया l कुछ देर बाद कौवो द्वारा कटोरे में रखे हुए पकवान को खा लिया जाता है l पूरे कुमाऊं भर में सुबह का बच्चों द्वारा कौवो का आह्वान किया गया l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल वंदना ने मानसून की चेतावनी को देखते हुए अधिकारीयों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर, दिए आवश्यक निर्देश, मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही मांफ नहीं होगी,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement