सड़कों के किनारे कुमाऊंनी परंपराओं को दर्शाती चित्रकला करेगी पर्यटकों का स्वागत पालिका हनुमानगढ़ से नैनीताल तक सड़क किनारे दीवारों पर कराएगी पेंटिंग
नैनीताल। नैनीताल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पालिका की ओर से सड़कों के सौंदर्यीकरण को लेकर नई कवायद शुरू की गई है। जिसके तहत हनुमानगढ़ से लेकर नैनीताल तक सड़क किनारे पेंटिंग बनाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पालिका की ओर से क्षेत्र का निरीक्षण कर डीपीआर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। बता दें कि नैनीताल में दिन प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष शहर में सौंदर्यीकरण कार्य किए जाते हैं। वहीं पालिका की ओर से शहर में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं बनाई जाती हैं। अब पालिका की ओर से पर्यटकों के आकर्षण के लिए एक नई पहल की जा रही है। जिसके चलते पालिका हनुमानगढ़ से नैनीताल तक दीवारों पर कुमाऊंनी परंम्परा व इतिहास से संबंधित चित्रकला बनवाएगी। जिससे शहर में प्रवेश करने से पहले ही पर्यटक यहां की सुंदरता को पेंटिंग के माध्यम से निहार पाएंगे। इससे दीवरों की सुंदरता तो बढ़ेगी ही साथ ही शहर के एक किलोमीटर पहले से ही पर्यटकों का ध्यान आकर्षित रहेगा। पालिका ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि पालिका की ओर से एक पहल की जा रही है। क्षेत्र का निरीक्षण कर रुपरेखा तैयार की जा चुकी है।पेंटिंग्स ना सिर्फ सड़क के सौंदर्य में वृद्धि करेगी, बल्कि यह शहर के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को भी दर्शाएगी। पालिका की ओर से स्थानीय कलाकारों को शामिल करने की योजना बनाई है। बताया कि इस कार्य के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।
Advertisement
Advertisement