उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती की अवसर पर बेलुवाखान ग्राम सभा की प्रधान डॉ. बबीता मनराल द्वारा नैना गांव मनोरा में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट का नागरिक अभिनंदन करने के साथ बेलुवाखान ग्राम सभा के राज्य आंदोलनकारीयों को विशेष रूप से सम्मानित किया

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती की अवसर पर बेलुवाखान ग्राम सभा की प्रधान डॉ. बबीता मनराल द्वारा नैना गांव मनोरा में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट का नागरिक अभिनंदन करने के साथ बेलुवाखान ग्राम सभा के राज्य आंदोलनकारीयों को विशेष रूप से सम्मानित किया मुख्य अतिथि डॉ. हरीश बिष्ट ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान डॉ. बबीता मनराल द्वारा ग्राम सभा बेलुवाखान के विकास के लिए विशेष रूप से फोकस कर लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है उन्होंने कहा किसी भी गांव का विकास तब तक संभव नहीं है जब तक लोगों से सीधा संवाद स्थापित न किया जाए मात्र फोन पर संपर्क कर लेने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है उन्होंने कहा कि वार्ड मेंबरों के माध्यम से लिखित समस्या प्रधान को दी जाए और प्रधानों को लिखित समस्या को ब्लॉक कार्यलय में लेकर आये जिससे समस्याओं का निराकरण करने में सरलता आ सके उन्होंने कहा स्थापना दिवस के अवसर पर जिम्मेदार लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि अपने गाँव की स्वास्थ्य जल जंगल जमीन के अलावा जो भी समस्या हो उसका निराकरण करने के साथ लोगों को प्रोत्साहित करेंगे। ग्राम प्रधान डॉ.बबीता मनराल ने संकल्प लेते हुए कहा कि वह अपनी ग्राम सभा को आदर्श ग्राम सभा बनाने के लिए कार्य करेंगी , राज्य आंदोलकारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश भट्ट ने जंगली जानवरों के आतंक पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जंगली जानवरों के द्वारा ना खेती का कार्य करने दिया जा रहा है ना बकरी पालन करने दिया जा रहा है जिस कारण लोगों को रोजगार के लिए पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है, इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी इंद्र नेगी हरीश भट्ट प्रकाश आर्य को विशेष रूप से सम्मानित करने के साथ दुग्ध रोजगार से जुड़ी महिलाओं को भी सम्मानित किया गया,इस मौके पर ज्योलीकोट ग्राम सभा प्रधान नवल आर्य, गेठिया प्रधान रिंकू देवी, सड़ियाताल प्रधान हरगोविंद रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरेंद्र सिंह बिष्ट, हीरा देवी पूरन सिंह मनराल, आनंद बिष्ट,गोपाल बिष्ट, उमेद सिंह,संजय बिष्ट, बीना चम्याल,वीरेंद्र मेहरा, योगेश बोरा, रतन सिंह, बसंती देवी, सुशीला बिष्ट,देवेंद्र सिंह धनानंद,राजेंद्र मनराल विनोद मनराल,नंदन सिंह आदि लोग थे








