श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के मंदिरों में उमड़ी भीड़,पुलिस लाइन में भी हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

नैनीताल । सरोवर नगरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूम—धाम के साथ मनाई गई। नगर के विभिन्न मन्दिरों में भक्तों की काफी भीड़ जुटी हुई थी। इस मौके पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। श्री नयना देवी मंदिर में सुबह से भक्तों की भीड़ जुटी हुई थी। मंदिर में मंबी लाइन लगी रही। राधा–कृष्ण के मंदिर में भक्तजनों की काफी भीड़ जुटी रही। भक्तजनों ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रशाद ग्रहण किया। मंदिर में स्थानीय लोगों के अलावा यहां पहुंचे पर्यटको ने भी पहुंचकर प्रशाद ग्रहण किया। इसका अलावा नगर के विभिन्न मंदिरों राज भवन कैंट मंदिर तल्लीताल, वैष्णो देवी मंदिर तल्लीताल, सहित अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। इधर दी सायं नगर के पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न थानों की झाकियां लगाई गई थी। साथ ही पुलिस लाइन में बने मंच में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के अलावा पुलिस लाइन परिसर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कुमाऊनी लोक गायक गोविंद दिगारी व खुशी दिगारी ने कुमाऊनी गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। पुलिस लाइन में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। गोविंद दिगारी व खुशी दिगारी ने गीतों में लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। वहीं पुलिस थानों की ओर से लगाई गई कृष्ण की झांकियों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान पुलिस लाइन का पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन में उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसके बाद गोविंद दिगारी व खुशी जोशी के भजन व गीतों में लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान शहर भर से पहुंचे कलाकारों ने भी भजनों व लोक गीतों में अपनी कला का जलवा बिखेरा। वहीं जिले के विभिन्न थानों की ओर से कृष्ण झांकियों ने भी कार्यक्रम में पहुंचे लोगों का मन मोह लिया। वही पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए नशे की रोकथाम व यातायात नियमों के पालन करने के उद्देश्य से नाटक भी प्रस्तुत कराए गए। इस दोरान कार्यक्रम में अतिथि हाईकोर्ट न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज तिवारी, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल व महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, विधायक सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र व एसपी यातायात व अपराध हरबंस सिंह मौजूद थे। रात्रि 12:30 बजे तक पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित किए गए l

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement