शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर वसुंधरा नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने जमाया रंग

रुद्रपुर: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर वसुंधरा नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में हर्षोल्लास के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर 280 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय बिष्ट व विशिष्ट अतिथि सागर तिवारी थे।
इस मौके पर कॉलेज के संस्थापक डॉ किशोर चंदोला ने कहा कि गुरु शिष्य की भारतीय परंपरा विश्व में अनूठी है, जो अपनी अलग पहचान रखती है। जिसके चलते शिक्षक दिवस की महत्ता को कतई नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है और गुरु शिष्य की परंपरा व संबंधों में प्रगाढ़ता व स्नेहाशील बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है। मुख्य अतिथि अजय बिष्ट ने कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम बेहद सराहनीय हैं। इससे विद्यालय के आदर्श व अनुशासन का पता चलता है। उन्होंने शिक्षक दिवस की बढ़ाई देते हुए विद्यालय व शिक्षकों के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। विशिष्ट अतिथि सागर तिवारी ने संस्थान के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के उज्वल भविष्य के प्रति शिक्षकों की जिम्मेदारी अहम हो जाती है। उन्होंने शिक्षकों से अपने दायित्व बखूबी निभाने को कहा। इस अवसर पर विभिन्न शहरों के मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया और उन्हें परामर्श दिए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व गीतों की धूम रही। जिसमे विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में गीतों के साथ आकर्षक कत्थक समेत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया। इस मौके पर कालेज के विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement