खुर्पाताल में चैत्र नवरात्रि अष्टमी के दिन मां पिंगला देवी मंदिर में महिला संगठन के द्वारा भव्य अखंड रामायण का पाठ आयोजित किया, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Advertisement

नैनीताल l खुर्पाताल में चैत्र नवरात्रि अष्टमी के शुभ अवसर पर माँ पिंगला देवी मंदिर में महिला संगठन द्वारा अखंड रामायण का पाठ का शुभारंभ किया गया l सवेरे से ही महिलाओं ने कुमाऊनी परिधान व आभूषण धारण कर खुर्पाताल झील से कलशो में जल एकत्रित कर कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में सरस्वती विद्या मंदिर।किड्स केयर प्रपेटरी स्कूल पूर्व प्राथमिक विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय की झांकियां मुख्य आकर्षण केंद्र रहा। आसपास के गाँव के ग्रामीण भजन कीर्तन करते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए यात्रा गांव में भ्रमण करने के बाद पिंडला देवी मंदिर में संपन्न हुई। आयोजक मंडल के जीवन नेंगी कहा पुराणिक व्यवस्था पूर्वजों व बुजुर्गों और ग्रन्थों ने बनाई आज की पीढ़ी धीरे-धीरे चीजों क़ो भूल रही है। एक प्रयास किया है। उस पीढ़ी को और उस जमाने के चीजों के बारे में बताया जाए इसी संदर्भ में कलश यात्रा निकाली गई है। मां पिंगला देवी पूरी क्षेत्र की कुलदेवी है।
वही नीमा कनवाल ने कहा कलश यात्रा के साथ अखंड रामायण पाठ आयोजन होगा उसके बाद नवमी के दिन हवन यज्ञ कन्या पूजन और विशाल भंडारे के साथ अखंड रामायण पाठ का कार्यक्रम संपन्न होगा शिवानी नेगी नेगी ने कहा आने वाली पीढ़ी के लिए संदेश देना चाहते हैं। सभी लोग कलश यात्रा में एकत्रित हुए महिला समिति लोगो ने और छात्र-छात्राओं ने कई गांव वासियों ने अखंड रामायण पाठ में सहयोग रहा इसके साथ ही पिछले कई वर्षों से कुवेर कनवाल,जीवन बिष्ट,जितेन्द्र ,दीपक आदि का सराहनीय योगदान रहा ह्रै।
रमेश कनवाल,दिलिप कनवाल ,दीपक परिहार ,संजय कनवाल,धीरेन्द्र कनवाल,विनोद कुमार, इंदिरा परिहार नीमा कनवाल, किरन कनवाल, गीता बिष्ट, नीतू कनवाल, कविता कनवाल,गीता कनवाल, भारती नेगी, देवकी कनवाल, रेखा कनवाल, जोति बिष्ट, जानकी देवी, हेमा राठौर, जीवन नेगी, वीरेंद्र खानी, कुवैर कनवाल, जितेंद्र सिंह, भारत कनवाल, करन राठौर, दीपक, कनवाल, पूर्व प्रधान मनमोहन कनवाल हेमत बिष्ट, सौरभ शुभम, आदि उपस्थित है l

यह भी पढ़ें 👉  विजय दशमी "वीर पर्व" हर्षोल्लास से संम्पन्न दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य स्वयं की बुराइयों को समाप्त करने की प्रतिज्ञा ले-प्रवीण आर्य
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement