श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर श्री मा नैना देवी मंदिर मे सुबह से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए

नैनीताल l श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर श्री मा नैना देवी मंदिर मे सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम धार्मिक आयोजन किए गए जिसमें 11:00 बजे से सुंदरकांड में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही वह उसके बाद अंगूर दाने का प्रसाद वितरण किया गया मन्दिर मे सुबह से ही श्री राममयि माहौल रहा मन्दिर को विधुत मालाओं व फूलो की मालाओं से सजाया गया है कार्यक्रम के सफल आयोजन मे श्री मां नैना देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजीव लोचन साह, उपाध्यक्ष श्री घनश्याम लाल साह उपसचिव श्री प्रदीप शाह कोषाध्यक्ष श्री किशन सिंह नेगी सहित ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी सुरेश मेलकानी कार्यालय सचिव श्री बसंत जोशी सहित तेज सिंह नेगी तेज सिंह नेगी सनोज नेगी राजेंद्र बृजवासी जीवन चंद तिवारी रमेश ठेला राहुल मेहता श्रद्धालु श्रीमती सुमन साह भगवान सिंह सुबह से ही जुटे रहे l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्षेत्र में वाहन से दुर्घटना कारित कर 03 लोगों को टक्कर मारने के मामले में SSP नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने अपनाया कड़ा रुख, पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अभियोग हुआ दर्ज, कहा कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो
Ad Ad