आनंदशाला शिविर में 16वें दिन बच्चों को बेकार पड़ीं वस्तुओं के प्रयोग की जानकारी दी गई.

देहरादून I शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर के 16वें दिवस श्रीमती गायत्री भण्डारी, श्रीमती रोशनी इष्टवाल एवं श्रीमती अर्चना रूहेला ने आर्ट के विभिन्न पहलुओं का प्रयोग सिखाया,
यूपीईएस एवं देवभूमि के प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने ग्रुप के छात्र- छात्राओं लघु फिल्म दिखाई, शिविर संयोजक स्वामी चन्द्रा ने प्रतिदिन की विस्तृत ज़ानकारी ली, यूपीईएस एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं को बच्चों को कैसे कार्टून फिल्म दिखा कर उनसे कहानी याद करके लिखने के प्रेरित किया,
शिविर संयोजक – स्वामी एस. चन्द्रा, नीरज उनियाल, गायत्री भंडारी, श्रीमती रोशनी इष्टवाल एवं श्रीमती अर्चना रूहेला, वंश ठाकुर, तनुज बिष्ट, विवेक रावत, तनिष्का नवानी, वेदिका गंभीर, उपासना गौड़, अकुल चौधरी, तन्मय शर्मा, शाहीद अली, सूरज थापा, विनीता, नीरज छेत्री, त्रियेश पुन:, ने उपस्थित रहकर अभ्यास कराया.

यह भी पढ़ें 👉  रोटरी क्लब नैनीताल का 74 वा अधिष्ठान समारोह हुआ सम्पन्न
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement