आशा फाऊंडेशन द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर रविवार 6 अक्टूबर को नगर में भव्य आकर्षक पिंक रैली निकाली गई।

नैनीताल l आशा फाऊंडेशन द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर रविवार 6 अक्टूबर को नगर में भव्य आकर्षक पिंक रैली निकाली गई। रैली में नगर के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों समेत प्रभुत्व नागरिकों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल थी।
मल्लीताल फ्लैट में पिंक सभा आयोजित कर विषेसज्ञों ने कैंसर से बचाव व सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण विचार व सुझाव व्यक्त किए। प्रातः 8 बजे डीएसए मैदान से रैली निकाली गई, जो मॉलरोड पहुचीं। उसके बाद इंडिया होटल से वापस डीएसए मैदान लौट आई। रैली में पिंक कलर के परिधान में विद्यार्थियों समेत नगर के प्रभुत्व नागरिकों ने शिरकत की। साथ ही हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर कैंसर के प्रति सजगता व जागरूकता का संदेश दिया। रैली में सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए और रैली को सफल बनाने में योगदान दिया ।
रैली समापन के पश्चात डीएसए मैदान में सभा आयोजित की गई। सभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत विभिन्न अन्य शहरों के चिकित्सकों व कैंसर विषेशज्ञों ने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए खुद की जागरूकता बेहद जरूरी है। गंभीर विषय है कि देश में कैंसर के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तमाम प्रयासों के बावजूद कैंसर से बड़ी संख्या मौते हो रही हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह समय से रोग का पता नही लग पाना है। जब रोग अंतिम चरण में पहुच जाता है, तब तक उपचार में देर हो चुकी होती है और जान गवानी पढ़ती है। यदि शुरुआत में ही रोग का पता चल जाय तो रोगी के बचने के चांसेज संभव हो जाता है। इसलिए कैंसर के प्रति जगरूकता बेहद जरूरी है। इसीलिए नैनीताल ही नही बल्कि देश के अन्य नगरों में पिंक रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में सर्वाधिक कैंसर के मरीज हमारे देश में हैं। इसकी रोकथाम के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नैतिक योगदान देना होगा। आयोजक आशा फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था प्रत्येक जन से अपील करती है कि अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें और अपने संबंधियों व मित्रों को भी बेहतर स्वास्थ्य की सलाह दें। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर आशा फाउंडेशन समर्पित भाव से कार्य कर रही है। पिछले छः वर्षों से कैंसर को लेकर पिंक इवेंट का आयोजन करते आ रही है। जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। अंत में उन्होंने अतिथियों का आभार प्रकट किया और इवेंट को सफल बनाने में योगदान देने वाले स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, विद्यालयों , संस्थाओं व गणमान्यजनों का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एमएलए सरिता आर्या और एंडोक्राइन विभाग के प्रमुख किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के डॉ आनंद मिश्रा , डॉ. स्मिता सिंह जीएम यूमना डेवलपमेंट अथॉरिटी ग्रेटर नोएडा ।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक, तमाम स्कूलों के विद्यार्थी और प्रधानाचार्य, अध्यापकगण व शहर के गणमान्यजन मौजूद थे। इस मौके पर बिरला स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, प्रोफेसर नीता भरा शर्मा, मुन्नी तिवारी, नीलू एल्हस, अजय रावत, सुषमा रावत, ईशा शाह, मारुति शाह, अंजना मिश्रा, डॉ सरस्वती खेतवाल आदि मौजूद थे l संचालन हेमंत बिष्ट, दीपक कुमार मीनाक्षी कीर्ति ने किया l

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस पार्टी से सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को मिला टिकट

आशा फाउंडेशन का ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य अभियान

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर आशा फाउंडेशन समर्पित भाव से कार्य करते आ रही है। पिछले 4 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचकर महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कार्यक्रम चलाते आ रही है। नैनीताल के समीपवर्ती 40 ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। ग्रामीण महिलाओं को रियूजेबल सेनिटरी पैड प्रदान करते आ रही है। अभी तक 4 हजार महिलाओं को पैड प्रदान कर चुकी है और महिलाओं से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अपील करते आ रही है। आशा फाउंडेशन स्वास्थ्य को लेकर समर्पित भाव से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 शीघ्र जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत राज्य में किया जा रहा

Advertisement
Ad
Advertisement